बेगुसराय में शैक्षणिक कुव्यवस्था के विरोध में अभाविप का धरना प्रदर्शन


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बखरी में शिक्षा विभाग के कड़े निर्देश के वावजूद क्षेत्र के विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति भगवान भरोसे चल रही है। बखरी प्रखंड के शकरपुरा उच्च विद्यालय में एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है। जहां बिना सूचना के चार-चार शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इस बात से आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक कुव्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया।अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां शून्य के बराबर और शिक्षकों में गुटबाजियां ज्यादा होती है। नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि विभाग लाख दावे कर ले लेकिन अभी भी विद्यालयों में पठान-पाठन की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है।विद्यालयों में शिक्षकों का आभाव है और जहां शिक्षक है वहां पढ़ाई नहीं होती। शिक्षकों की मनमानी का आलम यह है कि एचएम सहित विद्यालय में प्रभार लेने वाले शिक्षक भी गायब रहे।बारहवीं की परीक्षा देने आए छात्र जैसे तैसे परीक्षा दे रहे हैं। जबकि कुछ छात्र बगैर परीक्षा दिए ही घर वापस लौट गए।जिला एसएफएस प्रमुख दिलखुश कुमार, नगर सहमंत्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि नैनिहालों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है। ऐसे में कर्तव्य विमुख होकर शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से पीछे भाग  नहीं सकते। विद्यार्थी परिषद् ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग करती है। वहीं धरने की सूचना पर पहुंचे बीपीएम बखरी ने अभाविप कार्यकर्ताओं से वार्ता कर धरना समाप्त करवाया।उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी का जांच किया।जिसमें अनियमितता पाई गई।साथ ही कार्यकर्ताओं को आश्वासन भी दिलाया कि सभी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होना निश्चित है। मौके पर प्रिंस सिंह, नगर सहमंत्री सौरभ कुमार, विकास सिंह, मोहन कुमार, छोटू केसरी, गौरव सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment