पटना सिटी क्षेत्र के गौरीचक थाना अंतर्गत कणडाप गांव में जमीनी विवाद में एक वीडियो वायरल

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

पटना सिटी क्षेत्र के गौरीचक थाना अंतर्गत  कणडाप गांव में जमीनी विवाद में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पप्पू सिंह के जमीन पर अनिल कुमार सिंह के द्वारा पप्पू सिंह पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उनके परिवार के लोग बाल-बाल बचे वीडियो वायरल में देखा जा सकता है कि अनिल कुमार सिंह लाइसेंसी बंदूक से हमला कर दिया पप्पू सिंह जो अपना मकान बना रहे थे जबरदस्ती मकान काम रुकवाने पहुंचे और फायरिंग करते हुए पप्पू सिंह पर हमला बोल दिया इससे वह किसी तरह जान बचाकर भागे  वही गौरीचक थाना में दोनों  तरफ से

एफ आई आर दर्ज किया गया पहले भी अनिल कुमार सिंह के द्वारा पप्पू सिंह के परिवारों पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें पप्पू सिंह के परिवार  के लोग घायल होकर एनएमसीएच में इलाज करवाएं लेकिन अनिल कुमार सिंह के द्वारा पैरवी के बल पर केस को खत्म करवाने का काम किया और बाहर ही घूमते रह गए पहले भी केस में इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई वही पप्पू सिंह की परिवार की ओर से गौरीचक थाना में मामला दर्ज किया गया वहीं थाना के अधिकारी इस केस की जांच में जुटे हैं अब देखना या है कि इस मामले का जांच प्रशासन किस तरह करती है वही पप्पू सिंह का कहना यह है कि बार-बार जानलेवा हमला हम लोग पर किया जाता रहा है और उल्टे केस में मुझे फंसाया भी जाता रहा गया है हमारे परिवारों को तंग तबाह किया जाता है पप्पू सिंह यह  भी आरोप लगाए कि पहले के थाना अधिकारी जो गौरीचक में थे उनके वल पर पैरवी  करवा कर केस को खत्म करवाने का काम करते रहे हैं जब हम लोग भर्ती हॉस्पिटल में थे केस भी हुआ उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे साफ जाहिर होता है कि अनिल कुमार सिंह के द्वारा पैरवी के बल पर तानाशाह रवैया अपनाए हुए हैं जबकि यह जमीनी मामला है सारा कागज हमारे पास है उसके बावजूद भी यह मानने को तैयार नहीं है पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में एक प्लॉट का केस चल रहा है जबकि उस प्लॉट से हटकर अपने प्लॉट में मकान बना रहे हैं कब्जा भी हमारा आज कागज भी हमारे पास सब है उसके बावजूद भी यह मानने को तैयार नहीं है अनिल सिंह पप्पू सिंह आपस में दोनों पाटीदार हैं दोनों के बीच जमीनी विवाद इतना कदर बढ़ गया है कि कभी भी किसी की जान जा सकती है जिस तरह से हथियार लहराते हुए फायरिंग किया जाता रहा है संजोग से किसी को लग जाता तो बड़ी घटना देखने को मिलता

  

Related Articles

Post a comment