मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, तीन बच्चो के साथ पिता ने किया आत्महत्या - जांच में जुटी पुलिस....



मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहा एक पिता ने अपने पांच बच्चो के साथ फंदे से लटकर आत्महत्या कर लिया, इस घटना में दो बच्चे बच गए जबकि पिता सहित तीन बच्ची की मौत हो गई, घटना के बाद पूरे इलाकेँ में सनसनी फ़ैल गई है. जबकि गांव में मातम पसरा हुआ. यह दिल दहला देने वाली घटना सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार देर रात एक पिता ने अपने पांच बच्चों को फंदे से लटका दिया और इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली. इस दर्दनाक घटना में पिता और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई, जबकि दो बेटे किसी तरह बच गए. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान अमरनाथ राम के रूप में हुई है, जो उक्त गांव के निवासी थे. घटना के बाद गांव में तरह तरह की बातें सामने आ रही है, कोई कह रहा है की पत्नी की मौत के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. तो कोई कहा रहा है की आर्थिक तंगी झेल रहा था. हालाकि पुलिस के द्वारा अबतक आत्महत्या की वजह की आधिकारिक पुष्टि नही किया गया है, इधर पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.


बता दें की एक साथ कई के आत्महत्या की खबर तेजी से इलाके में फैलने लगी इधर घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल आत्महत्या की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. गांव में मातम का माहौल है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...!

  

Related Articles

Post a comment