श्रीगुरू तेग बहादर की 350 वां नगर कीर्तन जत्था 17 को भवानीपुर आगमन पर प्रबंधकों ने की बैठक . नगर कीर्तन की भव्य स्वागत की तैयारी का प्रस्ताव प्रबंधकों ने लिया . काफी संख्या में संगतों के पहुंचने का आहवान .
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Dec-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरू बाजार काढागोला साहिब में 17 दिसम्बर को 350 वां शहीदी नगर कीर्तन नौंवी पातशाही श्रीग्ररू तेग बहादर जी महाराज का प्रातः सात बजे सचखंड हजुर साहिब पंजाब से ढाई सौ का जत्था के भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर गुरद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधकों की बैठक प्रधान सरदार रंजीत सिंह की अध्यक्षता में की गई . बैठक में श्रीगुरू तेग बहादर ऐतिहासिक गुरुद्वारा कांतनगर के प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह , श्रीगुरू नानक गुरुतेग बहादर गुरुद्वारा राजा पाखर के प्रधान सरदार कमल सिंह , गुरु सिंह सभा गुरद्वारा मधेली के प्रधान सरदार गोविंद सिंह , माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भण्डारतल के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह , गुरु तेग बहादर साहिब गुरुद्वारा हुसैना के महासचिव सरदार सुमेर सिंह , गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा उचला के सरदार हुकुम सिंह , पूर्व प्रधान सरदार अकवाल सिंह , उपमुखिया सरदार बिमल सिंह , महासचिव हरजीत सिंह सोडी , सरदार सेवा सिंह , सरदार अरजुन सिंह , उपाध्यक्ष सरदार अरजन सिंह , कोषाध्यक्ष भगत सिंह , हेडग्रंथी सुरजीत सिंह , सरदार बलवंत सिंह आदि संगतों एवं गुरुद्वारा प्रबंधको के साथ बैठक कर प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाब सचखंड हजुर साहिब से नौंवी पातशाही श्रीगुरू तेग बहादर जी महाराज की 350 वां महान शहीदी कीर्तन जत्था का इलाके की सैकड़ों संगतों के साथ बदारी की धरती पर भव्य स्वागत किया जायेगा . गुरूद्वारा साहिब में पैदल नगर भ्रमण कर कीर्तन जत्था दीवान मै सजेगी . कीर्तन दरबार के उपरांत लंगर छका कर कीर्तन जत्था को पूर्णिया के लिए रवाना किया जायेगा . बैठक में गुरूद्वारा प्रबंधकों एवं संगतों ने भाग लिया .


Post a comment