शहरिया अग्निकांड मृतक के परिजनो एवं पीड़ीतों को अनुदानित चार लाख का चेक दिया गया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बैसागोविंदपुर पंचायत के सहरिया गांव में बीते दिनों भीषण अग्नि काण्ड में एक बच्ची की मौत एवं दर्जनों घरों  अग्नि की भेंट चढ़ गई . अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार  के  निदेश के आलोक में प्रभारी राजस्व अधिकारी सह अंचल निरिक्षक शंभू कुमार साह , अंचल नाजीर संतोष कुमार मंडल ने अग्नि मृतक तस्कीना खातून की माता फुरमेदा खातून पति मोo कौशर ग्राम शहरिया को 4 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया. वहीं 17 अग्नि पीड़ीत परिवार को आरटीजीएस के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपए का अग्नि अनुदान राशि भेजा गया . मौके मृतका एवं अग्नि पीड़ीत परिवार एवं मुखिया मतीन सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment