बिहार में 200 ऑनलाइन एग्जाम सेंटर बंद,5000 से अधिक लोग बेरोजगार:निशु निशांत



बिहार में ऑनलाइन परीक्षाओं से जुड़े करीब 200 एग्जाम सेंटर अचानक बंद कर दिए गए, जिससे 5000 से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि सेंटर संचालकों को बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के यह फैसला लागू कर दिया गया।बिहार ऑनलाइन एग्जाम सेंटर एसोसिएशन का कहना है कि राज्य में SSC समेत कई परीक्षाओं के लिए इन्हीं स्थानीय सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन एग्जाम कराए जाते रहे हैं। एसोसिएशन का आरोप है कि SSC ने अचानक परीक्षा संचालन का टेंडर “इनोवेटिव व्यू” नामक कंपनी को दे दिया, जबकि इस कंपनी पर पहले भी कई अनियमितताओं और गड़बड़ियों के आरोप लग चुके हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि “SSC के साथ हमारा एग्रीमेंट मार्च 2026 तक वैध है। इसके बावजूद हमें परीक्षा कराने से रोक दिया गया और टेंडर किसी दूसरी कंपनी को दे दिया गया।”उन्होंने SSC चेयरमैन से मांग की है कि आशीष मित्तल की कंपनी इनोवेटिव व्यू की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

जांच पूरी होने के बाद ही किसी कंपनी को परीक्षा संचालन का टेंडर दिया जाए

इस फैसले से न सिर्फ सेंटर संचालक बल्कि

टेक्निकल स्टाफ

ऑपरेटर

सुरक्षा गार्ड

सपोर्ट स्टाफ

जैसे हजारों परिवारों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ा है।

अब सवाल यह उठ रहा है कि

क्या बिना जांच और बिना नोटिस के लिया गया यह फैसला सही है?

और क्या SSC स्थानीय रोजगार को नजरअंदाज कर रही है?

  

Related Articles

Post a comment