बिथान में दवा दुकान चलाने वाले का बेटा बना IAS.UPSC में शिवम को मिला 19वां रैंक




समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के शिवम कुमार टिबरेवाल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया। समस्तीपुर जिले के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल के पिता प्रदीप टेकरीवाल दवा दुकानदार हैं। माता संतोषी देवी गृहणी है। शिवम कुमार टिबरेवाल फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं।समस्तीपुर के शिवम को UPSC की परीक्षा में 309वां रैंक, फिलहाल बंगलुरु में मर्सिडीज कंपनी में कार्यरत है।  शिवम ने बताया कि उन्होंने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा के बाद 10वीं की पढ़ाई पीएसपी हाई स्कूल बिथान से की। फिर 12वीं तक की पढ़ाई संत जेवियर्स मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट स्कूल से की। शुरू से ही शिवम की इच्छा थी कि वह आईएएस बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें।

  

Related Articles

Post a comment