समस्तीपुर : हसनपुर में होमगार्ड जवान के बेटे की बांसवाड़ी में गोली मारकर हत्या


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव की है। जहां युवक की लाश बांसबाड़ी में मिली। वही घटना स्थल के पास से ही एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। मृतक की पहचान आतापुर निवासी होमगार्ड के जवान प्रदीप कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रुप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के दौरान घटनास्थल के पास ही एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद अपराधी हथियार छोड़कर फरार हो गया है। मामले की जांच के लिए फॉरेसिंक जांच टीम को भी बुलाया गया है। जो घटना स्थल से पिस्टल, मोबाइल, खून  के धब्बे सहित अन्य की जांच कर साक्ष्य एकत्रित कर ले गए। जानकारी के अनुसार घटना दिन के दो बजे के आसपास की बतायी जा रही है। 11 बजे दिन में कुणाल चक्की से आटा पिसाकर घर गया था फिर घर  से निकला था। गांव के ही एक युवक ने शव को देखा। परिवार वालों के अनुसार कुणाल दो  दिन पूर्व ही पटना से कोई इंटरव्यू देकर आया था और पढ़ने में मेघावी था। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के अनुसार कुणाल के कनपटी में गोली लगी है। घटनास्थल से पिस्तौल बरामद की गई है। जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पूर्व की दुश्मनी की भी चर्चा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चलेगा।

  

Related Articles

Post a comment