पटना मध निषेध ने बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बरामद किया,पटना में कुरियर से शराब घर घर पहुंचा रहा था:- सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Oct-2025
- Views
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब तस्करी का खेल जारी है ।ऐसे में पटना मध्य निषेध उत्पाद विभाग की टिम ने गुप्त सूचना पर करवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है।मामले की जानकारी देते हुए पटना मध् निषेध उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर मध निषेध निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ASI शमशाद,ASI अजित पटेल सिपाही अभिजीत ,आयुष और राहुल की गठित कर अगमकुंआ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी एरिया में छापेमारी की गई जहां से एक लावारिश हालत में पीले कलर का टेंपो की तलाशी ली गई जिसमें 90 लीटर अवैध विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 8 हजार की आंकी गई है।फिलहाल टेंपो के रजिस्ट्रेशन नंबर और शराब की खेप को लाने वाले तस्कर का पता लगाने में पुलिस जुटी है ।सहायक आयुक्त ने बताया कि टेंपो में जिस तरह से अवैध शराब को पैक कर लाया गया है उससे प्रतीत होता है कि इसे कुरियर के जरिय मंगवाया गया है जिसे प्लास्टिक नुमा बाल्टी में सेफ्टी से पैक कर लाया गया है फिलहाल पुलिस की इन सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।।


Post a comment