बेगुसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में ज्ञान और सृजन का संगम। माउंट लिट्रा सदैव अपने विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन कौशलों से जोड़ने का प्रयास करता है:-डॉ मनीष देवा
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Nov-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से दो महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। यह दिन विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, अनुभव और नई सीख से भरपूर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत यूको बैंक की ओर से आयोजित सेमिनार से हुई, जिसका विषय था – “Dream Big with UCO Rising Star – Empowering with Smart Money Habits for a Brighter Future” इस विशेष सत्र में यूको बैंक, ज़ोनल ऑफिस बेगूसराय के चीफ मैनेजर एवं रिसोर्स डिपार्टमेंट हेड कुमारेश बिहारी सरन तथा यूको बैंक उलाओ शाखा की शाखा प्रबंधक अर्चना मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।उन्होंने विद्यार्थियों को बैंक खाता खोलने के महत्व, स्मार्ट मनी हैबिट्स, माइनर सेविंग अकाउंट, रुपे प्लेटिनम कार्ड (POS/Ecom सुविधाओं सहित), इंटरनेट बैंकिंग तथा नो प्रोसेसिंग चार्ज एजुकेशन लोन जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इस सेमिनार के माध्यम से वित्तीय साक्षरता और भविष्य की आर्थिक योजना बनाने का नया दृष्टिकोण सीखा। इसके बाद विद्यालय परिसर में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय की ओर से Peace Poster Contest 2025 का आयोजन किया गया, जिसकी थीम थी — “Together as One”। कक्षा 6 से लेकर 11 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाशक्ति के माध्यम से विश्व शांति और एकता का संदेश अपने चित्रों में व्यक्त किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय के डायरेक्टर संजीव मस्कारा अपनी टीम सहित उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि उनमें सकारात्मक सोच और सामाजिक जागरूकता भी बढ़ाते हैं।” विद्यालय की प्राचार्या डॉ.शीतल देवा ने कहा की आज के दोनों कार्यक्रमों ने बच्चों को जीवन से जुड़ी व्यावहारिक शिक्षा दी है। वित्तीय साक्षरता और रचनात्मक सोच दोनों ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव हैं।”
विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने अपने संबोधन में कहा की।“माउंट लिट्रा सदैव अपने विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन कौशलों से जोड़ने का प्रयास करता है। ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।” दिन भर चले इन कार्यक्रमों ने विद्यालय परिसर को सीखने, रचनात्मकता और उत्साह से भर दिया। विद्यार्थियों ने नई जानकारी प्राप्त की और अपने अनुभवों से समृद्ध हुए।


Post a comment