कटिहार : पति ने पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर शव को छिपाने की साजिस
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Dec-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार,पाँच वर्ष पूर्व हुई थी शादी,मृतका के भाई (सधुवा ) ने कराया मामला दर्ज
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी थाना के सेमापुर ओपी के भवानीपुर डुब्बा टोला के बबलू सहनी ने पत्नी जूली देवी की पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल कटिहार भेजा. हत्या मामले में पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमापुर ओपीन्तर्गत भवानीपुर डुब्बाटोला का 26 वर्षीय डबलू सहनी का विवाह कटरिया सधुवा के रामजी सहनी की बहन जूली 24 वर्ष के साथ पाँच वर्ष पूर्व हुआ था. विवाह में बेटी की खुशी के लिए सब कुछ दिया. बेटी की बिदाई की . कुछ महीना सब कुछ ठीक ठाक चला . धीरे धीरे पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल से दहेज की रकम की मांग करने एव नही मिलने पर पत्नी को प्रताड़ित करता था. दो बच्चे भी हैं. बताया जाता हैं कि मंगलवार को पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई. बबलू सहनी ने पत्नी जूली देवी की पिटाई कर दी. पत्नी की पीट पीट कर मार डाला. बबलू को जब लगा कि पत्नी मर चुकी हैं तो उसे वह मकई के खेत में छुपा दिया यह बात ग्रामीण के बीच आग की तरह फैल गई.ग्रामणों ने उसके मायके सूचना दी. ग्रामीणों से बचने के लिए बबलू सहनी ने पत्नी का शव सिंसवाकोल में गाड़ दिया.मृतका के माता पिता भाई ने सेमापुर पुलिस को घटना की सूचना दी. इस बीच पंचायत कर दोनो बच्चों के नाम राशि जमा करने की पंचायत भी नही जमी. सूचना मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बबलू सहनी से जमकर पूछ्ताछ के बाद सिसवा कोल मिटटी से शव को बरामद किया गया. ओपी अध्यक्ष सह पुलिस निरिक्षक डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा मृतका सधुवा कटरिया के माता पिता मृतका के परिजन को सुपुर्द किया. मृतका के भाई रामजी सहनी के आवेदन पर दहेज, हत्या का मामला दर्ज पति बबलू सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आवेदक भाई ने बताया कि ससुराल में बहन को प्रताड़ित कर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर डुब्बाटोला भवानीपुर में सन्नाटा पसरा हैं. दो मासूम ने आखिर क्या बिगाड़ा था जो पिता ने उससे उसकी माँ का साया छिन लिया. अब कैसे होगी उसकी परवरिश.मृतका के परिजन माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था।
Post a comment