

खगड़िया के प्रमोद हत्याकांड में दो अपराधी मां बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- by Ashish Pratyek Media
- 07-Dec-2022
- Views
श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा पेट्रोल पंप के पास से झंझरा जाने वाली 14 नंबर पथ में पान दुकान के पास रविवार की देर संध्या गोली मार एक अधेर महादलित की हत्या मामले में पसराहा पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं इस मामले पसराहा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पसराहा थाना क्षेत्र के कमरी गांव के गौरव मल्लिक और मुन्नी देवी देवी शामिल हैं। रिश्ते में दोनों मां बेटा हैं। मालूम हो कि मानसी थाना क्षेत्र के बलकुंडा गांव के 50 वर्षीय प्रमोद कुमार मल्लिक, जो झंझरा गांव में अपने रिश्ते के समधीन से जिससे दूसरी शादी कर लिया था, उसके पास गांव से आकर मौजूद था कि आरोपी लोगों ने झाड़-फूंक करने के बहाने बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दिया था। अपराधियों ने मृतक को भरोसा व झुठु आश्वासन देखकर घटनास्थल के पास झाड़ फूंक करने के लिए बुलाया था। जिसके बाद अपराधियों द्वारा हत्या को अंजाम दिया था। वहीं इसमें गिरफ्तार व्यक्ति भी शामिल था।
इसके साथ ही साथ पसराहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार गौरव मल्लिक की पत्नी बीमार थीं। जिसको झाड़-फूंक करने के लिए फोन पर काफी जिद के साथ मृतक प्रमोद मल्लिक को बुलाया था। बुलाने के दौरान गौरव मल्लिक की माता मुन्नी देवी भी शामिल थीं। सोची समझी साजिश के तहत बुलाकर हत्या करने में इन दोनों की भी संलिप्तता रही हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार मां बेटा से पुछताछ कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रहीं हैं।

Post a comment