कमरथू के महादलित टोला में भाजपा ने देश रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : गायघाट क्षेत्र के कमरथू स्थित महादलित टोला में भाजपा की ओर से देश रत्न डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाया गया।इस अवसर पर बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के मूल मंत्र शिक्षा,समानता व संगठन के बदौलत समाज व देश का बिकास हो सकता है।इसी मंत्र के साथ केन्द्र की मोदी सरकार देश में अपना कार्यक्रम चला रही है व गरीबों वंचितों के उत्थान के  लिए प्रयासरत है.


मौके पर भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बिपिन सिंह, अरुण पंकज, पंजाबी महतो, प्रियांशु सिंह, राकेश सिंह, भरत राम, हिरामन राम,फुलटुन राम,जनक राम व मोहन राम आदि उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment