बिहार STF को बड़ी सफलता मिली अवैध बालू खनन माफिया एवं कुख्यात अपराधी पिता पुत्र गिरफ्तार।।



भोजपुर जिला का अवैध बालू खनन माफिया एवं कुख्यात वांछित अपराधकर्मी सत्येन्द्र पाण्डेय एवं उसका पुत्र नीरज पाण्डेय गिरफ्तार।।


बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भोजपुर जिला का अवैध बालू खनन माफिया एवं कुख्यात वांछित अपराधी 1. सत्येन्द्र पाण्डेय पे० स्व० रामेश्वर पाण्डेय सा० पचरूखिया कला थाना कोइलवर जिला भोजपुर एवं उसका पुत्र 2. नीजर पाण्डेय पे० सत्येन्द्र पाण्डेय सा० पचरूखिया कला थाना कोइलवर जिला भोजपुर को कोइलवर (भोजपुर) थाना कांड सं0 210 / 24 दिनांक 02.05.2024 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में रूपसपुर (पटना) थाना क्षेत्र से छापामारी गिरफ्तार किया ।

• उल्लेखनीय है कि कुख्यात अपराधी सत्येन्द्र पाण्डेय अवैध बालू खनन में "पाण्डे गिरोह" चलाता है, जिसका यह सरगना है एवं उसका पुत्र नीरज पाण्डेय इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

• उक्त अपराधकर्मियों द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 02.05.2024 को विकास महतो पे० हुंगी महतो सा० चकिया थाना डोरीगंज जिला सारण एवं सुरर्शन राय पे० तुलसी राय सा० चकिया थाना डोरीगंज जिला सारण का अवैध बालू खनन हेतु वर्चस्व की लड़ाई में हत्या कर दी गई थी ।

• अपराधी सत्येन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध भोजपुर जिला के कोईलवर थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 15 कांड दर्ज है।

• अपराधी नीरज पाण्डेय के विरूद्ध भोजपुर जिला के कोईलवर थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 कांड दर्ज है।

  

Related Articles

Post a comment