

बिहार पुलिस मुख्यालय में ST/SC अधिनियमों को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Mar-2025
- Views
पटना बिहार पुलिस मुख्यालय में SC/ST अधिनियम को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर बिहार के DGP विनय कुमार के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं कई गन्यमान लोग़ मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए DGP बिहार विनय कुमार ने कहा कि हमारा बिहार राज्य पूरे देश का पहला राज्य जहां सभी , जिलो में लगभग 40 SC/ST थाने खोले गए है उन्होंने कहा कि पूरे देश में कुल 140 SC /ST थाना है। जिसमें 40 SC /ST थाना हमारे बिहार में है । मतलब की बुरे देश में बिहार ही एक पहला राज्य है जहां इतनी संख्या में SC/ST थाना बनाया गया । पत्रकारों से बात करते हुए DGP विनय कुमार ने कहा कि जहां से SC /ST थाना है वहां तो केस दर्ज किया ही जा रहा है, पर कई ऐसे भी केस हैं जो कई थानों में भी दर्ज किया जा रहा है।वही फर्जी केसो पर बात करते हुए उन्होंने साफ कहा की ऐसे कुछ केस होते है जो फर्जी तरीके से किया या करवाया जाता है । वैसे केसो को चिन्हित कर निष्पादन किया जाता है। लगभग 100 में से 10 या 5 % ही फर्जी केस होते हैं उसका भी पूरा अनुसंधान कर निष्पादन किया जाता है । वही अपने कड़े लब्जों में बात करते हुए DGP विनय कुमार ने कहा कि सभी SC /ST थाने को कड़े निर्देश दिए गए है कि ऐसी ऐसी से संबंधित जितने भी मामले हैं उनको अविलंब निष्पादन किया जाए इस पूरे मामले बिहार के DGP विनय कुमार ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट।

Post a comment