प्रशिक्षु आईएएस ने तुरकौलिया पूर्वी पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण




मोतिहारी:--तुरकौलिया प्रखंड में प्रशिक्षु आईएएस सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने ग्राम पंचायत राज तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।उक्त निरीक्षण में मनरेगा,आरटीपीएस,15 वी वित्त आयोग,षष्टम राज्य वित्त आयोग, नल जल योजना,गली नली एवं कृषि से संबंधित सभी अभिलेख का गहन जांच किया।एवं उससे संतुष्ट हुए साथ ही मुखिया विनय कुमार को गांधी स्मारक तुरकौलिया में लाइब्रेरी बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिया।उक्त मौके पर मुखिया विनय कुमार,पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार,पंचायत सचिव रामप्रकाश प्रवीन,राजेश कुमार पंचायत रोजगार सेवक,अजय कुमार किसान सलाहकार,ज्योति कुमारी लेखापाल,शीतल कुमारी कार्यपालक सहायक,अवनीश राज आवास सहायक, जैद आलम तकनीकी सहायक सहित अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment