विभाग ने नहीं दिया वेतन आर्थिक तंगी ने बनाया शराब का कारोबार,106 लीटर शराब के साथ बीएसएफ इंस्पेक्टर गिरफ्तार।


शशि कोशी रोक्का/ किशनगंज 

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है मगर शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है।ताज़ा मामला बिहार किशनगंज जिले से जहां पर बीएसएफ 94वीं वाहिनी में कार्यरत इंस्पेक्टर आलोक कुमार रविवार को कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है।कटिहार के बरारी के रहनेवाले आरोपित बीएसएफ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।बीएसएफ इंस्पेक्टर के पास से उनका लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया गया है। आपको बताते चलें कि शनिवार को किशनगंज पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर एक कार जिस पर सीएपीएफ किशनगंज लिखीं हुईं बोर्ड लगा हुआ था जांच के लिए कर रोकने की इशारा किया गया मगर इंस्पेक्टर ने कार को तेज रफ्तार से बढ़ा दिया। कार का पीछा कर किशनगंज -बहादुरगंज रोड़ पड़ रोका गया रोकने के उपरांत वाहन की विधिवत जांच की गई जांच के क्रम में विभिन्न ब्रांड की 106,2 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया एवं 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल,आठ का राउंड गोली किया.10 एटीएम कार्ड,एक मोबाइल,एक प्रशासन लिखा बोर्ड,2126 रुपए नगद बरामद किए गए।पुलिसिया पूछताछ में आरोपी उन्होंने बताया किशनगंज 94 वीं बटालियन बीएसएफ मैं इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है और विगत लगभग एक -डेढ वर्षों से छुट्टी पर है।विभाग के द्वारा इनका वेतन रोकें हुए हैं।आर्थिक तंगी के कारण शराब का करता था कारोबार।इस संबंध में किशनगंज कांड संख्या 103/23 धारा-30 (ए) 32/ 41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम,2016 (2018) एवं 30 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पकड़ाये अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।सहयोगी टीम में शामिल सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष किशनगंज, एएसआई संजय कुमार यादव,व सुमेश कुमार,राहुल कुमार,कुणाल कुमार,अभय कुमार सिंह (उत्पाद)

बैजनाथ यादव (उत्पाद) इत्यादि शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment