समस्तीपुर : जमीनी विवाद में भाई ने भाई को सर में मारी गोली, गम्भीर स्थिति में इलाज जारी
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Aug-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत के गोसाई मठ टोला स्थित वार्ड संख्या 14 में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने मंझले भाई के सर में गोली मार दी । जानकारी के अनुसार गोसाई मठ के हरिनारायण साह के 4 पुत्रों में जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार को सुबह में भी भाइयों में मारपीट हुआ था जिसमें छोटे भाई बिपिन साह का सर फुट गया था। जिसके बाद वह हसनपुर पीएचसी में इलाज कराकर घर वापस आया और आंगन के बरामदे पर बैठे मंझले भाई कन्हैया साह को घर से पिस्तौल निकालकर गोली मार दिया और फरार हो गया। यह घटना दिन के लगभग 1 बजे की है। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को परिवार के लोगों ने बेगूसराय स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार कन्हैया जो सुपौल में दुकान चलाता है उसे दो दिन पूर्व उसके छोटे भाई बिपिन को पत्नी ने फोन करके बिपिन को समझाने के लिए बुलाया था। मौके पर हसनपुर पुलिस पहुंचकर मामले के छानबीन में जुट गई है।
Post a comment