पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन


नेहरु युवा केंद्र पूर्णिया युवा कार्यक्रम  खेल मंत्रालय भारत सरकार भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के एन सी सी एवं एन एस एस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में  कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशाल कुमार ने कैरियर के चुनाव के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया। जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता परीक्षा के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी। आकाशवाणी पूर्णिया के प्रसारण अधिकारी शिवाजी झा ने प्रतिभागियों को बताया कि कैरियर का चुनाव सही वक्त पर करना चाहिए तभी आगे अच्छी नौकरी मिल सकती है। इस मौके पर कृषि कॉलेज के डॉ पंकज कुमार एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी और सत्यम सुंदरम ने भी युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन के बारे में जानकारी दी।

  

Related Articles

Post a comment