पटना :- शीतलहर के मद्देनजर जिलाअधिकारी ने किया जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पूरी राजधानी शीतलहर की चपेट में है

बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी... पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया एवं अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया.....उन्होंने लोगों से फीडबैक भी लिया तथा कहा कि प्रशासन जरुरतमंदों के साथ है......उनकी आवश्यकता के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की व्यवस्था की गई है......लोग संतुष्ट भी हैं.........

डीएम ने आज बांकीपुर बस स्टैंड... मौर्य होटल के नजदीक रैन बसेरा...पटना जंक्शन सहित विभिन्न स्थलों पर ठंड से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं जरूरतमंदों....रिक्शा चालकों....ऑटो चालकों....वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया......उनके साथ कई पदाधिकारी पटना सदर एवं अन्य भी उपस्थित थे.

कई चौक-चौराहों...बाजारों...रैन बसेरों....बस स्टैंड....रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है

  

Related Articles

Post a comment