प्रकृति खेती को लेकर जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 

कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के डुमरिया विशनपुर रमैयाटोला गांव में शशि कुमार सिन्हा के दरवाजे पर बुधवार को प्रकृति खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ रीता सिंह ने शिविर में आए किसानों को प्राकृति खेती किस प्रकार से की जाए। कैसे की जाए इसके लाभ , इससे किसानों की किस प्रकार आर्थिक उन्नति हो मिट्टी की उर्वरा शक्ति बना रहे आदि विषयों के बारे में विस्तार से बताया वहीं वैज्ञानिक सुशील सिंह ने रासायनिक इस्तेमाल से होने वाली खेती के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया साथ ही  बीज अमृत, जीवा अमृत और किट नियंत्रण के बारे में भी किसानों को बताया। इस अवसर पर भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया की स्नातक की दर्जनों छात्राएं भी उपस्थित थी उक्त छात्राओं ने स्थानीय किसानों से मिल उनके और अपने अनुभवों को साझा किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में  सीमा सिन्हा, कृषि विज्ञान केंद्र के ओमप्रकाश भारती, गोपाल कुमार गौतम, किसान शशि कुमार सिन्हा, हीरालाल चौधरी, राहुल सिन्हा, दिवाकर सिन्हा, अजय सिन्हा, श्याम कुमार सिन्हा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment