बरारी भवानीपुर में हुए गेंगवार में लापता चार शव में सोनू, राहुल, लालू का शव ओपी पुलिस ने बिचला दियारा मनिहारी से किया बरामद, पीक्का अभी भी लापता

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के दियारा क्षेत्र में ह्रै अपराधी का बोल वाला.  बीते दिनों मोहना ठाकुर गिरोह व सुनील यादव गिरोह के बीच हुई वर्चस्व गेंगवार में लापता लालू यादव, सोनू कुमार, राहुल यादव का शव मनिहारी गंगा किनारे बिचला दियारा में  पुलिस ग्रामीण की संयुक्त छापेमारी में तीन शव सौ सौ मीटर की दूरी घने जंगल के बीच बरामद करने में सफलता पाई. पुलिस की चौतरफा दबीस के कारण गेंगवार करने वाले अपराधी तीन शवों को दियारा के घने कशाल भरे जंगल में पुलिस ने ग्रामीण को साथ लेकर बरारी सहित सीमावर्ती  दियारा में लगातार छापेमारी करते हुए पाँचवे दिन तीन शव बरामद कर सेमापुर ओपी पुअनि विवेक कुमार, रणधीर कुमार दलबल मंगलवार को बड़ी सफलता पाई. एक ओर मुख्यमंत्री का आगमन मनिहारी में हुआ जहाँ प्रशासन कई तरह से सुरक्षा में लगे हुए थे वहीं बरारी व ओपी पुलिस दियारा में अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. लालू यादव धुरियाही मनिहारी, राहूल यादव, सोनू यादव मोहनाडीह की शव मिलने की खबर गाँव पहुंचते हीं मृतक के परिजनो के घर कोहराम मच गया. पीड़ीत परिवार के घर करीबी रिस्तेदार पहुंचने लगे. सेमापुर ओपी पुलिस ने तीनो शव को मनिहारी पुलिस के हवाले किया ताकि पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सोंपा जायेगा. इतनी बड़ी गेंगवार करने वाले मोहना व सुनील अभी तक पुलिस व कानून के गिरफ्त से बाहर है. जबकि पुलिस कई तरह से अपराधी की धड़ पकड़ में छापेमारी लगातार कर रही है. एसपी ने की थी दियारा में छापेमारी. पुलिस की दबाव का परिणाम तीन शव बरामद. 

  

Related Articles

Post a comment