

रामपुर के उपमुखिया पर लगा अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में रद्द
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रामपुर रजवा के उपमुखिया सोहन दास पर लगा अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में रद्द हो गया। 12 जुलाई को उपमुखिया सोहन दास के कामकाज से नाराज नौ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन मुखिया शंभु प्रसाद राय के पास जमा किया था। आवेदन के आलोक में 18 जुलाई गुरुवार को रामपुर वार्ड संख्या 07 के भगवती स्थान में कुल 14 वार्ड सदस्यों को सुचित करते हुए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। परंतु निर्धारित समय 11 बजे से 1 बजे तक भी कोई वार्ड सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए, जबकि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बहस के लिए 8 सदस्यों का होना जरूरी था। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव को रद्द घोषित कर दिया गया। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में नकुनी के पंचायत सचिव अमित कुमार उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नुतन कुमारी, पंचायत सचिव विपुलचंद्र कुमार, मुखिया शंभू प्रसाद राय, शिव कुमार राम आदि उपस्थित रहे।

Post a comment