मोतिहारी:-रेल जीआरपीएफ थाना परिसर में जब्त शराब को विनष्ट किया गया



मोतिहारी:--सुगौली जीआरपी थाना ने पूर्व के नौ मामलों में जब्त शराब को विनष्ट कराया है।रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट मणिभूषण प्रसाद की उपस्थिति में थाना परिसर में जब्त शराब को विनष्ट किया गया।रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग नौ मामलों में बरामद 166 लीटर शराब ट्रेनों की जांच-पड़ताल और अन्य परिस्थितयों में पकड़ी गई थी।शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में पुलिस लगातार लगी हुई है। स्टेशन परिसर,प्लेटफार्म और गाड़ियों में जीआरपी व आरपीएफ के जवान लगातार गस्त लगा रहे है।आस-पास से आने वाले यात्री व्यवस्था को देखकर काफी प्रसन्न है।रात्रि मे ट्रेन से उतर कर घर जाने में यात्रियों किसी तरह की हिचकिचाहट महसूस नही हो रही है।इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रेल पुलिस की टीम हर सभव इस स्थिति को सभालने के लिए 24 घंटे तैयार है।हमारा हर संभव प्रयास रहता है कि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे है। मौके पर एएसआई लालबाबू शुक्ला,एसआई शम्भु कुमार, बीरेन्द्र मांझी सहित पुलिस बल के अन्य जवान मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment