मोतिहारी:निशा मेडिकल में छापेमारी , बिना लाइसेंस की दुकान हुई शील



मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने सैंपल किया एकत्रित , होगी एफआईआर


मोतिहारी:--कोटवा थाना क्षेत्र में बरसों से बिना लाइसेंस के चल रहे एक दवा दुकान निशा मेडिकल ,नियर ओभर ब्रिज को मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया है कि उक्त छापेमारी जिला अधिकारी शिर्सत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में की गई है।उक्त दुकान से कई दवाओं का सैंपल लिया गया है जिसको लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी मिलेगी की उक्त दुकान में बिकने वाली दवाएं नकली थी या असली। इस दौरान नशीली दवाइयां भी मिलने की सूचना है। जिले में लगातार नकली दवाएं बेचे जाने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने ड्रग विभाग को सचेत करते हुए अवैध व नकली दवा के कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया था । बताया गया है कि इसी कड़ी में कन्हैया पंडित की दुकान निशा मेडिकल में छापेमारी कर दुकान से दवाओं का सैंपल इकट्ठा किया गया और दुकान को सील कर दिया गया। इसको लेकर न्यायालय में मामला दर्ज कराया जाएगा। छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट मणि भूषण प्रसाद , ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद , सुशील कुमार रविंद्र मोहन  के अलावे स्थानीय थाने के एएसआई हरिंदर कुमार , पुलिस बल के अरुण कुमार , सागर कुमार , निरंजन कुमार सहित  शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment