मोतिहारी:रक्सौल पाटलिपुत्र लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस की परिचालन नही होने से लोगो को परेशानी





मोतिहारी:--सुगौली जंक्शन स्टेशन से होकर मुजफ्फरपुर होकर पाटलिपुत्र को जाने वाली लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस का रक्सौल से जुड़ कर नही चलने के कारण एक ओर जहां सेंकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है,तो दुसरी ओर रेलवे को प्रतिदिन हजारों रुपए का चुना लग रहा है।यहां बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के उत्तर बिहार क्षेत्र का महत्वपूर्ण रेल मार्ग मुजफ्फरपुर, सुगौली, नरकटियागंज,बगहा होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाली रेल मार्ग है।जिसे होकर पूरे देश के लिए जुड़ने वाली गाड़ियां चलती है।इस रेल मार्ग में स्थित सुगौली जंक्शन स्टेशन देश की अंतराष्ट्रीय सीमा नेपाल के बोर्डर पर रक्सौल स्टेशन से जुड़ती है। रक्सौल स्टेशन से सुगौली होकर मुजफ्फरपुर,-हाजीपुर- सोनपुर होते हुए पाटलिपुत्र बिहार की राजधानी पटना तक पहूंचती है। साथ हीं रक्सौल-सुगौली होते हुए बेतिया-नरकटियागंज-बगहां से दिल्ली की ओर यात्रा होती है।नेपाल की सीमा क्षेत्रों से हजारों यात्री प्रतिदिन रक्सौल से ट्रेन पकड़ कर सुगौली तक पहुंच कर देश के पूर्व दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र की यात्रा करते है। पिछले लंबे समय से रक्सौल से सुबह में लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस सुगौली पहूंच मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र पहूंचती थी।जो शाम में पाटलिपुत्र से चलकर रात में वापस होती थी।कोरोना काल के शुरुआत के बाद परिस्थितिवश रेलवे ने गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया।परिस्थिति सामान्य होने पर गाड़ियों का चलना तो शुरू हुआ पर रक्सौल से सुबह में चलने वाली रक्सौल पाटलिपुत्र लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस को नही चालु किया गया।जो आज तकरीबन तीन वर्ष होने को है।इस लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस के नही चलने से लोगो को आए दिन कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।पटना पहुंच कर डाक्टरी इलाज, विभागीय काम,छात्रों की पढ़ाई-लिखाई और व्यापार सहित अन्य कामो को पूरा करने के लिए समय पर गाड़ियों की सुविधा नही होने के कारण लोग भारी परेशानी और अधिक भाड़ा चुका कर अपना काम पुरा करना पड़ता हैं।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल से सुगौली तक आने-जाने के लिए प्रतिदिन चलने वाली मात्र चार- पांच गाडियां हीं है। जिसमे से मात्र दो हीं पैसेंजर ट्रेन है।इधर इंटरसिटी एक्सप्रेस नरकटियागंज से सुगौली मुजफ्फरपुर होते हुए पाटलिपुत्र तक चल तो रही है पर रक्सौल से सुगौली लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस के जगह पर 05288 पैसेंजर ट्रेन चलाकर क्रॉसिंग देने के लिए चलाया जा रहा है।पर इस ट्रेन का सुगौली पहुंचने का समय सुबह के 5:38 पर है और इंटरसिटी एक्सप्रेस का सुगौली से खुलने का समय 5:40 पर है।इस परिस्थिति में  यात्रियों को रक्सौल से आने वाली ट्रेन से उतरकर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए मात्र दो मिनट का समय मिलता है इस दो मिनट में यात्रियों को अपने परिवार, बच्चों और सामानों के साथ ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म बदल कर दुसरी ट्रेन पर चढ़ना कितना मुश्किल होता होगा समझने की बात है। रक्सौल से आने वाली पैसेंजर ट्रेन मात्र दो मिनट बाद में सुगौली पहुंचती है।तो उसके पहले इंटरसिटी एक्सप्रेस खुल जाती है। इस परिस्थिति में यात्रा कर रहे लोगो के साथ क्या गुजरती होगी समझा जा सकता होगा।तब लोग पाटलिपुत्र तक पहुंचने के लिए प्राइवेट बसों का सहारा लेते हैं।जहां उनका भरपूर दोहन होता है और तीन से चार गुना अधिक किराया भरना पड़ता है।और कठिन परेशानियों के साथ अपनी यात्रा पुरी करते है। फिलहाल रक्सौल-सुगौली होकर चलने वाली गाड़ियों में 05288 पैसेंजर ट्रेन, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13022 मिथिला एक्सप्रेस, गाडियां आती-जाती है।इस परिस्थिति में इस क्षेत्र के लोगों की पाटलिपुत्र तक की यात्रा सुविधाजनक हो। फिर से यथाशीघ्र रक्सौल से इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाए जाने की मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं में श्री किशोर पांडे,रेयाजुल हक मुन्ना,राकेश झा,वकील परमात्मा सहनी,देवधारी यादव,भोला साह,मधुरेन कुमार,शेख अफरोज,दीपु मिश्रा,प्रदीप सर्राफ,विकास शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने फिर से इंटरसिटी एक्सप्रेस को पहले की तरह समय पर चलाए जाने की मांग की है। जिससे लोगो को अपनी यात्रा को लेकर पूर्व की तरह रेल की सुविधा मिले।

  

Related Articles

Post a comment