मोतिहारी:मेयर बनते ही गरीबों के लिए बने रहनुमा : प्रीती



मोतिहारी:--कड़ाके की ठंड की प्रकोप को देखते हुए नगर-निगम अंतर्गत रेलवे स्टेशन व चौक चौराहों पर जरूरतमंद यात्रियों राहगीरों के साथ रिक्सा टेम्पू चालक के बीच कंबल वितरण किया और साथ ही सदर हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परीजनों से मिलकर उनकी समस्याएं सुना।वही शहर के मीना बाजार व ज्ञान बाबू चौक पर व्यापारी साथियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया।किसी भी ब्यक्ति को कोई समस्या को लेकर परेशान न हो जिसको लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया।ताकि समस्या की निदान को लेकर  हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा गया कि आम लोग समस्या को लेकर परेशान न हो हेल्पलाइन पर फोन कर बतावे खुद आपके दुकान या दरबाजे पहुच समस्या का हल निकाला जाएगा। कड़कड़ाती ठंड में हर जरूरतमंदों की मदद हमारी ज़िम्मेदारी है किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसको लेकर समाजसेवी देवा गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी वासियों के सुख-दुख एवं उनके समस्याओं के समाधान के लिए में हमेशा मदद करूंगा।उक्त आशय की जानकारी रंजीत गुप्ता एवं  समाजसेवी देवा गुप्ता ने दी |

  

Related Articles

Post a comment