मधुबनी-वित्तीय प्रबंधन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन



वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व सभी सीएचओ के इंसेंटिव भुगतान का दिया निर्देश 


किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम के वित्तीय प्रबंधन को लेकर जिले के सभी एमओआईसी,बीसीएम, लेखापाल का एकदिवसीय समीक्षात्मक बैठक राज्य लेखा प्रबंधक मनोज साफी की अध्यक्षता में पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट रामपट्टी में आयोजित की गई!जिसमें अद्यतन जो बजट के व्यय की स्थिति की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में स्थिति संतोषप्रद नहीं पाई गई!जिला के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 अप्रैल से दिसंबर तक  35% ही व्यय किया गया है जिसको लेकर जिला स्तर पर सभी पीएचसी, सीएचसी को सभी कार्यक्रम जैसे मैटरनल हेल्थ, परिवार नियोजन, चाइल्ड हेल्थ, ट्यूबरक्लोसिस, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, टीकाकरण, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ केइंसेंटिव भुगतान को लेकर निर्देश दिए गए एक सप्ताह के अंतर्गत परिवार नियोजन तथा जननी बाल सुरक्षा योजना के बैकलॉग समाप्त करने का निर्देश दिया गया वही 15 मार्च तक सभी प्रकार का व्यय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान सभी प्रखंडों केएमआईसी तथा लेखापाल को निर्देश दिया गया कि  मार्च वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व सभी सीएचओ इंसेंटिव के भुगतान का निर्देश दिया गया!बैठक के दौरान एसीएमओ डॉ आर के सिंह राज्य लेखा प्रबंधक मनोज साफी, क्षेत्रीय  लेखा प्रबंधक विकास रोशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एसीएमओ डॉ आर के सिंह,जिला लेखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे!

  

Related Articles

Post a comment