

अगले 15 दिनों में यदि विद्युत समस्या का निदान नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं के साथ सड़क पर उतरेंगे : अजीत
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Apr-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिजली की आंख मिचौली से त्रस्त कांटी- मरवन के सैकड़ो विद्युत उपभोक्ता के साथ शनिवार को ईएसइ कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री अजीत कुमार, जहां उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता से 15 दिनों के अंदर कांटी-- मरवन के विद्युत समस्याओं का निदान करा कर उपभोक्ता को प्रतिदिन 20 घंटा बिजली उपलब्ध कराने को कहा।
विद्युत उपभोक्ताओं का आक्रोश देखते हुए अधीक्षण अभियंता ने तत्क्षण अपने कार्यालय के सभागार में आक्रोशित विद्युत उपभोक्ता एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस क्रम में अधीक्षण अभियंता ने एक-एक उपभोक्ताओं से विद्युत समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से 15 दिनों के अंदर कांटी- मरवन के सभी 33 केवीए एवं 11 केवीए लाइन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से स्पष्ट कहा की यदि कर्मियों के शिथिलता के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी हुई तो जिम्मेवार कर्मियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्सा जायेगा । उन्होंने भीखनपुरा एवं महबल (मोतिपुर ) ग्रिड से कांटी - मड़वन के लिए निकलने वाले 33 केवीए लाइन का ट्री कटिंग कराने, कांटी प्रखंड परिसर एवं कांटी पुराने सब स्टेशन को एक दूसरे से जोड़ने का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा करने, कांटी शहरी क्षेत्र के सभी गांव को कांटी नए सब स्टेशन से जोड़ने, नरसंडा पुराने फीडर के समानांतर फीडर बनाकर लोड कम करने, जनहित में कुछ जगहों पर लंबित 11 केवीए लाइन शिफ्ट करने का कार्य पूरा करने , कैंप लगाकर उपभोक्ताओं का विपत्र सुधारने आदि कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता ने मौके पर उपस्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता पश्चिम से बैठक में लिए गए निर्णय को 15 दिनों के अंदर क्रियान्वित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं के एक-एक समस्या को गंभीरता से सुना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। इसके बावजूद भी यदि 15 दिनों के अंदर कांटी- मरवन का विद्युत समस्या का निदान कर विद्युत आपूर्ति सामान्य नहीं बनाया गया तो अब हम सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विद्युत के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किया है। उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए बिहार के कोने-कोने में पर्याप्त बिजली की भी आपूर्ति की जा रही है , लेकिन कुछ कर्मचारीयों व अधिकारी के निष्क्रियता के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं । अब हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की बिजली का आंख मिचौली बंद हो उपभोक्ता को सामान्य रूप से बिजली मिले।
विद्युत समस्याओं के निदान के लिए संपन्न हुई बैठक में अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, विद्युत कार्यपालक अभियंता मोहम्मद साजिद हुसैन, सहायक अभियंता सत्यपाल, कनीय अभियंता अविनाश रंजन व राजीव कुमार, वहीं विद्युत उपभोक्ताओं की ओर से मुरारी झा , पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह ,मोहम्मद शमीम, पप्पू सिंह , प्रिंस कुमार ,रंजीत चौधरी, नागेंद्र पंडित, अनिल पंडित ,चंदन पासवान, टूना शर्मा, बिट्टू गुप्ता, छोटन सिंह, राहुल कुमार , सुधीर सिंह, शिवम कुमार ,रवीश कुमार, मंकू पाठक, पप्पू पाठक , राजकुमार शाह, गुडानू ठाकुर , टूना कुमार, शिवजी सिंह ,बालेंद्र सिंह, योगेंद्र यादव ,मुकेश शाह, फौजी रजनीश कुमार ,सिंह, प्रकाश कुमार, पंकज कुमार ,बृजमोहन ठाकुर, हर्ष कुमार , दिनेश पासवान, संतोष कुमार सिंह, शंकर ठाकुर निखिल कुमार मोहम्मद सबा आदि प्रमुख लोग शामिल थे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

Post a comment