पटना में पापा की परी हुई गिरफ्तार जानिए क्या है वो राज?


पटना पुलिस ने दो शातिर ATM से ठगी की घटना को अंजाम देने वाली  छात्राओं को गिरफ्तार किया है। लग्जरियस लाइफ स्टाइल और ऐश करने को लेकर पकड़ में आई छात्राओ ने शार्ट कर्ट रुपये कमाने का तरिका सिख इस तरह के दर्जनों अपराध की घटना को अंजाम दे चुकी है ,दरअसल पकड़ में आई छात्राओं से कंकड़बाग की पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवतियों ने बताया की दोनों अच्छे दोस्त है एक कदमकुआं इलाके के सैदपुर तो दुसरी युवती गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के लालजी टोला के किराये के मकान में रहती है ,कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद की माने तो ये इलाके में दर्जनों घटना को एटीएम में प्लेट फंसकर घटना को अंजाम दे चुकी है पुलिस ने इन युवतियों के पास से एटीएम फ्रॉड में इस्तेमाल किये जाने वाला प्लेट और 4500 कैश बरामद किया है इन दोनो युवतियों को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टेम्पो स्टैंड के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक एटीएम के पास से पकड़ा गया है ,हालाँकि बड़ा सवाल ये है की आखिर इन  युवतियों ने एटीएम में गार्ड नहीं होने के कारण ऐसे एटीएम को टारगेट करते है जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने कई बार  सम्बंधित बैंको को हिदायत दिया है बावजूद इसके बैंक पुलिस के भरोसे एटीएम को छोड़ देते है ऐसे में घटना होना लाजमी है !

  

Related Articles

Post a comment