बेगुसराय में 13 आदमखोर कुत्तों को एनकाउंटर, वन एवं पर्यावरण विभाग के आखेटक टीम ने आदमखोर कुत्तों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

प्रशान्त कुमार / चंद किशोर पासवान

बेगूसराय:- बछवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आदमखोर कुत्तो का आतंक को देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम ने तीसरे दिन बछवाड़ा पहुंच कर छ: पंचायत के बहियार में कुल तेरह आदमखोर कुत्तों को मारने में सफल रहा । आदमखोर कुत्तों मारने के लिए टीम पहुंचने की सूचना मिलते ही देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । वही वन एवं पर्यावरण की आखेटक टीम ने विभिन्न पंचायत में आदमखोर कुत्तों के ठिकानों के बारे में जानकारी लिया । वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम ने ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त करने के बाद वरीय पदाधिकारी से बात कर चयनीत स्थानों पर कुत्ता खोजने का काम शुरु कर दिया । बताते चलें कि विगत दस माह से इस पंचायतों में अरबा,कादराबाद,रुदौली,भिखमचक,बछवाड़ा, रानी एक, रानी दो एवं गोधना पंचायत में आदमखोर कुत्तों ने अब तक नौ लोगों को नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया । वहीं लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है । आदमखोर कुत्तों के आंतक को लेकर छ: पंचायत के किसान अपने खेत जाना तो दुर अपने ज़रुरी काम से भी घर से बाहर निकलने में डरते है । किसानो को अपने खेत में काम कराने के लिए मजदुरो के साथ लाठी डंडा लेकर अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खड़ा रहना पड़ता है । ग्रामीणो व जनप्रतिनिधि के द्वारा बार बार प्रशासन से शिकायत किये जाने के बाद आदमखोर कुत्तो के आंतक से आम लोगों को निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिया । जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल अधिकारी तेघरा राकेश कुमार ने वन व पर्यावरण विभाग पटना के टीम को बुलाया गया । अनुमंडलाधिकारी तेघरा राकेश कुमार के  के नेतृत्व में वन एवं पर्यावरण विभाग पटना के आखेटक श्री शक्ति कुमार ने अपने टीम के साथ बुधवार की सुबह बछवाड़ा पहुंचकर स्थानीय थाना की मदद से बछवाड़ा, कादराबाद, अरबा, भिखमचक,रूदौली व रानी एक पंचायत के बहियार पहुंचकर  ग्रामीण द्वारा बताते गये जगहों पर खोज खोज कर आदमखोर कुत्तों को मारना शुरु कर दिया । वन एवं पर्यावरण विभाग की टीम ने लगातार छह: पंचायत के बहियार में घुम घुम कर कुल 13 आदमखोर कुत्तों को मार गिराया ।  वही ग्रामीणों ने बताया कि वन व पर्यावरण विभाग पटना की टीम तीन दिनों में लगभग 41 आदमखोर कुत्तों को मार गिराया है । बावजूद विभिन्न बहियार में अभी भी आदमखोर कुत्तों को देखा जा रहा है जिससे किसान मजदुर समेत आम लोगों में दहशत बना हुआ है ।  वही वन एवं पर्यावरण की टीम ने बताया कि बछवाड़ा पंचायत में आदमखोर कुत्तों को लेकर अभियान चलाया गया है बावजूद इलाके में किसी प्रकार का आदमखोर कुत्तों द्वारा आंतक मचाया जाता है और पदाधिकारी के द्वारा सूचना दिया जाता है तो पुनः बछवाड़ा पहुंचकर आदमखोर कुत्तों से निजाद दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग के आखेटक शक्ति सिंह,बछवाड़ा थाना की पुलिस समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment