कमीशन मांगने वाले लेखापाल पर कार्रवाई की मांग।

कटिहार/ मनसाही से सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 

कटिहार जिले के मनसाही में मुखिया संघ के द्वारा दो लेखापाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों की अब तक जांच नहीं होने पर संघ ने क्षोप व्यक्त करते हुए ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. संघ के अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि कर्मियों के द्वारा अवैध रूप से योजना के नाम पर कमीशन मांगना बेहद ही अफसोस जनक है. और इस कार्य में पदाधिकारियों के द्वारा लीपापोती करना कई संदेह उत्पन्न करती है. संघ ने मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजू कुमारी ने बताया कि जिले को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।

  

Related Articles

Post a comment