समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Mar-2023
- Views
समस्तीपुर : रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में समस्तीपुर मंडल के हसनपुर-सकरी नई रेल लाईन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के हेतु हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 22 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12407 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 23 मार्च को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 22 मार्च को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी।
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: 23 मार्च को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी। 23 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05221 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
23 मार्च को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
Post a comment