घटना एनएच 31 डुमर खोटा मोड़ के समीप ट्रक व ऑटो की भीषण टक्कर में ऑटो चालक की मौत

- डूमर पंचायत के पूवारी टोला के रहने वाला था मृतक संतोष कुमार

संवाददाता नीतीश कुमार 

समेली / कटिहार:-समेली प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार की सुबह डुमर खोटा मोड़ के समीप एक टेम्पो व ट्रक के आमने सामने की भीषण टक्कर में टेम्पो चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को ईलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेली में भर्ती कराया गया। जहाँ ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वही जानकारी अनुसार बताया जाता हैं कि टेम्पो चालक डूमर पंचायत के पुवारी टोला वार्ड नंबर 2 का निवासी तेजनारायण साह का 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार अपने टेम्पो से सवारी छोड़ने कुरसेला गया हुआ था। वही वापस लौटते समय एनएच 31 खोटा मोड़ के समीप कटिहार से कुरसेला की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी । घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने एनएच 31 हाईवे सड़क पर शव को रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को दो धंटे जाम रखा। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष कैप्टन संजय पाण्डेय पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को रखकर सड़क पर बैठे परिजन मुआवजे की माँग को लेकर डटे हुए थे। वहीं स्थानीय मुखिया मनीष ठाकुर, जिला परिषद प्रतिनिधि रौशन मंडल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुमन शर्मा, डूमर हाट मालिक दीपक मंडल, सरपंच रमजान अली सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँच कर समझाने बुझाने के बाद जाम हो हटाया गया।

  

Related Articles

Post a comment