

शेखपुरा : अभी-अभी: भीषण सड़क हादसे में 26 लोग घायल, दो को किया गया हायर सेंटर रेफर
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Dec-2024
- Views
रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा
शेखपुरा:-करंडे थाना क्षेत्र के शेखपुरा-सिकंदरा NH 333A पर भिखनी मोड़ के पास बोलेरो और यात्री जीप के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था की वाहन के परखच्चे उड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार जीप में कुल 26 लोग सवार थे. जो बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दिया. सूचना मिलते ही सदर अस्पताल शेखपुरा और CHC चेवाड़ा से विशेष एम्बुलेंस वाहनों को घटनास्थल पर भेजकर डेढ़ दर्जन घायलों को दोनों सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जबकि कई घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भी भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद शेखपुरा विधायक विजय कुमार और ACMO डॉ अशोक कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है जबकि 14 लोगों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में जारी है. घटना में विद्या देवी, क्रांति देवी, उपेंद्र केवट, अनपी देवी, ऋतु कुमारी, रूपा कुमारी, सजना कुमारी, सोनिया देवी, दिलीप केवट सहित अन्य लोग शामिल है. सभी लोग चेवाड़ा प्रखंड के चिंतावन चक गांव निवासी सत्यनारायण केवट के बेटे और बेटी की मुंडन कार्यक्रम से वापस जीप में सवार होकर गांव लौट रहे थे. इसी क्रम वाहन ने सड़क पर अपना नियंत्रण खो दिया और बोलेरो से टकरा गई जिसके कारण यह भयानक हादसा हो गया. गलिमत रही की घटना में अभी तक किसी के जान को कोई नुकसान नही हुआ है. इधर दूसरी तरह शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के जमलापुर से अपने बेटे का श्राद्ध कर गंगा स्नान करने सवारी वाहन से बाढ़ जा रहे पूरा परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया और सवारी वाहन खेत में जा गिरी इस घटना में कुछ लोगों को हल्की फुलकी चोटे आई है. जबकि किसी को कोई नुकसान नही हुआ है.

Post a comment