

सारण : लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त उपेन्द्र नट गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 09-May-2025
- Views
सारण पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-09.05.25 को गरखा थाना एवं मुफ्फसिल थाना टीम के संयुक्त अभियान में 1. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-220/25, दिनांक-25.04.25, धारा-310(4)/310(5)/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, 2. खैरा थाना कांड संख्या-84/25, दिनांक-22.04.25, धारा-126 (2)/115(2)/191(2)/190/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त उपेन्द्र नट को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. उपेन्द्र नट, पिता-स्व० बच्चा नट, ग्राम-मिठेपुर, थाना-गरखा, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त उपेन्द्र नट का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-
1. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-220/25, दिनांक-25.04.25, धारा 310 (4)/310 (5)/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
2. खैरा थाना कांड संख्या 84/24, दिनांक-22.04.25, धारा-126 (2)/115 (2)/191(2)/190/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
3. गरखा थाना कांड सं0-11/24, दिनांक-06.01.24, धारा-188 भा०द०वि० एवं 27/30 आर्म्स एक्ट ।
4. गरखा थाना कांड सं0-239/25, दिनांक-08.04.25, धारा-126 (2)/127(2)/115/118(1)/303(2) 351(2)/351/3(5) बी०एन०एस० ।
5. गरखा थाना कांड सं0-548/24, दिनांक-31.08.24, धारा-309 (4) बी०एन०एस० ।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. थानाध्यक्ष गरखा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
2. थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

Post a comment