ईद उल फितर को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की हुई बैठक।


हसनगंज थाना प्रांगण में ईद उल फितर को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गण।


हसनगंज - नवाज शरीफ 


थाना परिसर में मंगलवार को ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रखंड प्रमुख नीलू देवी व थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने किया। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाज के बुद्धिजीवियों ने बैठक में हिस्सा लिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि ईद उल फितर को लेकर हसनगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें की सभी पंचायत से लोग उपस्थित हुए हैं, और ईद पर्व को लेकर क्षेत्र में स्थित ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई। साथ ही कहा कि प्रशासन का सहयोग करते हुए हुड़दंगियों, उपद्रव व अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दें, साथ ही कहा कि ईद जीवन में शांति भाईचारा एवं मित्रता का प्रतीक है, किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित होने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विभिन्न चौक चौराहों पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों उचक्कों,हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी, साथ ही कहा कि खासकर सोशल मीडिया पर निगरानी बनी रहेगी, और आपसी भाईचारा बरकरार रखते हुए शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार के समापन की बात कही। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, समिति सदस्य मो अजीमुद्दीन,मुखिया रुस्तम अली, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की,पैक्स अध्यक्ष राधा उरांव, उप प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मंडल, कला संस्कृति के जिलाध्यक्ष ज्योतिषकांत कुंअर,अमरनाथ यादव सहित जनप्रतिनिधिगण व बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment