पटना SSP सह DIG राजीव मिश्रा DGP साहेब 38 एजेंडे पर पालन करवाने हेतु नए थानेदार को समझाएं कैसे करना है थानेदारी,कैसे होगा क्राइम कंट्रोल।।




पटना:-बिहार में आगामी चुनाव को लेकर बृहत पैमाने पर मुख्यालय आदेश पर पुलिस महकमे में तबादले किए गए।शहरी क्षेत्रों के थानेदारों के अनुभव और जिलों से आए थानेदारों के अनुभव में समानताएं जल्द पूर्ण हो इसको लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा की अगुआई में समीक्षा बैठक शनिवार को की गई है इस बैठक में एसएसपी पटना ,सेंट्रल एसपी, डीएसपी सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ पटना जिले के नव पदस्थापित थानेदार समीक्षा बैठक में शामिल हुए ।पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना में लगभग दो तिहाई थानों में नए  थानेदार आए है। डीजीपी ने जो 38 प्वाइंट एजेंडा पब्लिक सर्विस से लेकर पुलिस एडमिनिस्ट्रेटिव काम जैसे जीरो टॉलरेंस फ़ॉर क्रप्शन,थानों में आए आगंतुकों के 30 मिनट के अंदर कंप्लेन लेने,,जो शिकायत थाने में रखी जाए उसका निबटारा 30 दिनो के अंदर कर दिया जाए, केसो के इन्वेस्टिगेशन 75 दिनो में पूरा करें,इसके अलाव लंबित मामले के निष्पादन,माइनर बच्चो के मिसिंग केसेज , एससी एसटी,रेप और पोक्सो एक्ट जैसे मामलों उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में जल्द निपटारा करना । वही आने वाले चुनाव को लेकर भी सभी थानाध्यक्षों को विशेष जानकारी दी गई है एसएसपी ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर जो लंबित वारंट,कुर्की विशेष अभियान चलाकर करवाइयां करें साथ ही पटना जिले में पदस्थापित कुछ थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत देते हुए शहरी क्षेत्रों में बेहतर काम करने की जानकारी साझा की गई है।।

  

Related Articles

Post a comment