

पटना रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली 35 kg गांजा के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jul-2023
- Views
पटना:-रेल पुलिस की मादक पदार्थो की तस्करी पर करवाई लगातार जारी है जिसमे सरगना किरण देवी सहित सीता नायक ,जिली नायक महिला पैडलर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार दोनों महिलाए उडीसा की रहने वाली हैऔर पने बेटे का इलाज लड़ाने उड़ीसा के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुलाक़ात सरगना किरण देवी से हुई जिसने एक रात में 20 हजार का प्रलोभन देकर ज्ञान कुमार से मादक पदार्थ से भरे दो ट्रॉली बैग में 33 केजी लेकर गांजा यूपी मुगलसराय डिलीवरी करने जा रही थी ,जिसे रेल पुलिस द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया है कि गांजे की खेप को तस्कर सरगना किरण devi उड़ीसा के खुर्दा रोड से माफिया तस्कर ज्ञान कुमार से लेकर पुरषोतम एक्सप्रेस के जेनरल कोच से भभुआ पहुंची थी जिसकी सुचना पर रेल पुलिस ने अंतरराजिये मादक पदार्थ तस्करी में जुडी तीन महिलाओ को गिरफ्तार किया है फिलहाल रेल पुलिस उड़ीसा पुलिस के संपर्क कर ज्ञान कुमार के गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुट गई है।।

Post a comment