

नगर पंचायत बरारी की वन्दना को मिला प्रज्ञा पुरस्कार शुभचिंतकों में हर्ष
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Sep-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी नगर पंचायत निवासी शिक्षाविद वन्दना गौतम को बेहतर शिक्षा बच्चों के भविष्य को सवांरने की अलोकिक पहल एवं कर्तव्य परायण हेतु बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्घारा प्रज्ञा पुरस्कार से सम्मानित किये जाने से बच्चों एवं अविभावकों, शुभचिंतको ने अनोखी शिक्षा ग्रामीण बच्चों के बीच प्रसारित किये जाने पर हर्ष जताया है. नगर पंचायत मुख्य पार्षद बवीता यादव, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी चेयरमैन सरदार गोविंद सिंह ने शिक्षिका वंदना के प्रति खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे अध्यापक की हर समय बेहतर शिक्षा के लिए जरूरी हैं. शिक्षा विभाग की यह पहल सराहनीय हैं.

Post a comment