बेगुसराय बखरी में मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया स्वास्थ शिविर, तीन सौ लोगों ने कराया अपनी जांच


  

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी नगर परिषद में मारवाड़ी युवा मंच ने बखरी इकाई और लोटस टीएमटी सरिया के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल बस के द्वारा बखरी में आम लोगों के स्वास्थ्य जांच  किया गया। यह  स्वास्थ्य जांच शिविर तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जो 5 जनवरी तक चलेगा जांच शिविर गौशाला परिसर में मंगलवार के सुबह 10 बजे से संस्था व समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में क्षेत्र के लगभग तीन सौ महिला व पुरुष मरीजों का निबंधन हुआ जिनका देर शाम तक ईलाज किया गया। महज 20 रुपए में आंखों का परीक्षण व चश्मा, दांत का इलाज, पैथोलॉजी लैब जांच, एक्सरे, ईसीजी आदि न्यूनतम शुल्क पर किया जा रहा है। तमाम तरह की जांच कलकत्ता के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा हो रहा है। इस स्वास्थ जांच शिविर में स्थानीय हिमालया अस्पताल तथा हैलो इंडिया के कर्मी भी सहयोग कर रहे हैं। मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष नवल जयपुरिया, सचिव गौरब अग्रवाल, सुशील लोहारिबाल , गौशाला के सचिव कैलाश शर्मा, मोहित अग्रवाल, संजीव बजाज, रौनक पालरीबाल, पंकज शर्मा, कृष्ण मुरारी, सौरभ नेमानी, कृष्ण राघव टिवरेबाल, सौरव अग्रवाल, जॉनी वर्मा, साकेत अग्रवाल आदि शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment