

कटिहार : घर में लगी आग डेकोरेशन के सामान जलकर हुए खाक।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-May-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के संगतीबाड़ी गांव में डेकोरेटर के घर में लगी आग में डेकोरेशन के सभी सामान जलकर खाक हो गया। आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया। बताया जाता है कि घर में खाना बनाने के क्रम में आग डेकोरेशन के सामान रखे घर में लग गई और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर के साथ उसमें रखें प्लास्टिक के कुर्सी टेबल एवं कपड़े जलकर खाक हो गए । आग से पीड़ित कुंदन कुमार साह ने बताया कि आग की घटना में उन्हें पचास हजार से अधिक का नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना के बाद पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए इसकी सूचना अंचल प्रशासन को भी दिया और पीड़ित व्यक्ति को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आवश्यक मुआवजा देने की मांग की।

Post a comment