अग्निकांड पीड़ितो से मिले जेडीयू नेता, कहा - डीएम से मिलकर आपदा प्रबंधन विभाग से आवास दिलाने हेतु मांग करेगे


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : रविवार को जदयू नेता प्रभात किरण ने मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के हत्था खनुआ टोला जाकर अग्निकांड में पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होने चल रहे राहत कार्य का मुआयना किया और बंदरा अंचल अधिकारी से बात कर सभी परिवारों को राहत सामग्री देने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि 27 परिवारों का घर, समान पैसा सब पूरी तरह जल गया। यह भीषण अग्निकांड है। उन्होने कहा कि वे जिलाधिकारी से मिलकर आपदा प्रबंधन विभाग से आवास दिलाने हेतु मांग करेगे.


आपको बता दें की कल देर शाम उक्त गांव में खाना बनाना के दौरान आग लगी और जबतक ग्रामीण और दमकल की टीम आग पर काबू पाती तबतक भीषण आग ने दर्जनों घर को अपनी चपेट में ले लिया.


अग्निपिडितो से मिलने वाले अन्य नेताओं मे जदयू जिला महासचिव जय प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, मुखिया प्रतिनिधि संजीत गुप्ता, उप मुखिया अजय कुमार यादव, राणा रणधीर सिंह आदि प्रमुख थे

  

Related Articles

Post a comment