पैक हाउस का हुआ शिलान्यास



मोतिहारी:--हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र में उद्यान निदेशालय बिहार के तत्वाधान में बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास कार्यक्रम के तहत बुधवार को हरसिद्धि प्रखंड के मानिकपुर सरैया में बापूधाम गार्लिक प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा पैक हाउस का शिलान्यास  एसडीओ संजीव कुमार, पीजीआरो लखिन्द्र पासवान डीसीएलआर सन्नी सौरभ व कृषि वैज्ञानिक एनबी शानू ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रगति के लिए भविष्य पर आशा और जोखिम उठाना हीं पड़ेगा,उन्होंने लहसुन के गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि यहां की भूमि काफी उर्वरा है तथा लहसुन की खेती पर आधारिक यह उद्योग काफी आगे बढ़ेगा।पीजीआरो ने कहा की जिस तरह हल्दी के लिये पश्चिमी चंपारण चयनित है वैसे हीं लहसुन के लिये यह जिला चयनित है,इसपर आधारित उद्योग धंधे काफी फले फूलेंगे,डीसीएलआर ने कहा कि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सोच है कि हर भारतीय की थाली में कम से कम एक व्यंजन हो इसे यह उद्योग साकार करेगा।गार्लिक प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की यहां लहसुन का पाउडर पेस्ट, तथा लहसून से उत्पादित अन्य उत्पादन भी तैयार किये जायेंगे और इसे मार्केटिंग का रूप देकर अन्य राज्यों में भेजा जाएगा,यह एक समूह का गठन कर कंपनी का रूप दिया जा रहा है, जिसमे90प्रतिशत अनुदान सरकार से मिलता है, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि जितना पूंजी समूह लगाएगी उतना हीं पूंजी सरकार भी देती है,मौके पर कृषि वैज्ञानिक एनबी शानू, सचिव विनोद कुशवाहा, मुखिया कस्तुरी खां, समिति सदस्य रजिया खातुन,संतोष सिंह अशोक कुमार हरेंद्र कुशवाहा ,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जगरनाथ राय, कृष्ण कुमार गुप्ता, देवेन्द्र नाथ ,रीता देवी, पसपत प्रसाद , अखिलेश ठाकुर, मुस्लिम अंसारी आदि उपस्थित थे,

  

Related Articles

Post a comment