मैठी पावर सब स्टेशन परिसर में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने की बैठक, स्मार्ट मीटर को लेकर..



ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार 


मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड क्षेत्र के मैठी पावर सब स्टेशन परिसर में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने की। इससे पूर्व कार्यालय में स्मार्ट मीटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा की पचास दिनों के अंदर गायघाट प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने कहा की एक दिन में 6 पंचायतों में शिविर लगाई जाएगी। जहां लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के साथ साथ बिल से संबंधित शिकायतें भी सुनी जाएगी। बताया की छोटी मोटी मामले का मौके पर ही निष्पादन किया जायेगा जबकि बड़े मामले को जिला स्तर से दस से पंद्रह दिनों में निपटारे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा की सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य है। सभी पुराने मीटर बदलकर निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.


 इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, श्रवण ठाकुर, सहायक विद्युत अभियंता पूर्वी केशव कुमार, गायघाट कनीय अभियंता ललित कुमार, सुनील कुमार, समेत अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment