बिहार में 176 नए थानों का निर्माण पटना में चित्रगुप्त नगर थाने का हुआ उद्घाटन:-सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी


बिहार में कुल 176 नए थाना भवनों का निर्माण किया है जिसमे राजधानी पटना के कॉमर्स कॉलेज परिसर में चित्रगुप्त नगर थाने का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया है इस मौके पर मौजूद पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी, एएसपी सदर स्वीटी सहरावत  कॉमर्स कॉलेज प्रिंसिपल,चित्रगुप्त थानाप्रभारी सहित अन्य शामिल हुए। पटना पूर्वी एसपी एएसपी सदर द्वारा फीता काट उद्घाटन किया गया ।पूर्वी एसपी ने बताया कि पटना और आस पास में कई नए थानों का निर्माण कर पदाधिकारियों को सपा गया है ।चित्रगुप्त नगर थाना की कमान 2019 बैच के आलोक कुमार को दिया गया है।फिलहाल क्षेत्र नोटिफाई होने के बाद थाने में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । बहरहाल पूर्वी एसपी ने कहा कि चित्रगुप्त नगर थाना पत्रकार नगर थाने के एक्सटेंडेड रूप में ये काम करेगा मुख्यालय द्वारा नोटिफिकेशन के बाद पूरी तरह से थाना हो जायेगा ।

  

Related Articles

Post a comment