आयुक्त एवं आईजी ने छठ घाटों का किया पैदल निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा



श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए घाटों पर उपलब्ध रहेगी सभी बुनियादी सुविधाएँ, युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैः आयुक्त


आयुक्त एवं आईजी ने कहाः विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें 


आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना राकेश राठी द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का पैदल निरीक्षण किया गया तथा छठ महापर्व, 2023 की तैयारियों का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय ने कलेक्ट्रेट घाट एवं महेन्द्रू घाट का निरीक्षण कर की जा रही व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक निदेश दिया। 


छठ घाटों की तैयारी, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं वाचटावर की स्थापना, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, शौचालय, चापाकल एवं यूरिनल की व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारी देखी गई एवं आवश्यक निदेश दिया गया।


 नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने आयुक्त श्री रवि तथा आईजी श्री राठी के संज्ञान में जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों को लाया। पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री पूरन कुमार झा द्वारा यातायात प्रबंधन के बारे में बताया गया।


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस बार कई सालों के बाद कलेक्ट्रेट घाट-महेन्द्रू घाट बहुत अच्छा निकला है। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर एवं मार्गों में सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। युद्धस्तर पर सभी तैयारी की जा रही है। चौड़ा एप्रोच रोड, पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड की बेहतर सुविधा रहेगी। कलेक्ट्रेट घाट पर लगभग एक हज़ार गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था की जा रही है। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की भी व्यवस्था रहेगी।


जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष गंगा नदी में पानी का स्तर कम है। गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह 08: 00 बजे गाँधी घाट पर 43.88 मीटर था। आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि जलस्तर पर लगातार नज़र रखें। सभी घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइनेज लगाया जाए। बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप रखना सुनिश्चित करें। खतरनाक घाटों को लाल रंग के कपड़ा से घेर दें ताकि श्रद्धालु उधर न जाएं। सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाटों का नाम एवं वाच टावरों तथा अन्य सुरक्षात्मक संरचनाओं का नम्बरिंग करने का निदेश दिया गया। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की तैनाती करने के साथ सम्पूर्ण आपदा प्रबंधन तंत्र को 24X7 क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया।


आयुक्त श्री रवि तथा आईजी श्री राठी ने कहा कि घाटों पर सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद हैं। 24X7 तैयारी की जा रही है।


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर की स्थापना की जा रही है।  घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। यथासंभव घाटों के नज़दीक वाहन पार्किंग रहेगी। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं स्थायी तथा अस्थायी सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन रहेगा। 


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू, चौड़ा एवं अवरोधमुक्त रहेगा। घाटों पर उत्कृष्ट सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में नई स्ट्रीट लाईट लगाई जा रही है। इसके लिए विशेष टीम तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा। सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी।


आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्री राठी ने कहा कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें। 


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर,  क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग एवं अन्य भी उपस्थित थे।।

  

Related Articles

Post a comment