बेगूसराय बखरी की सोनल कुमारी ने बीएड परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉप बनी




*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*



बेगूसराय में बीएड परीक्षा के परिणाम आते ही खुशियों का माहौल देखने को मिला है। सच में किसी ने कहा है की लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वाले को कभी हार नहीं होती, नन्हीं चिट्ठी जब दाना लेकर चलती है। चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है। मन का विश्वास रंगों में साहस भारत है चढ़कर गिरना गिरकर चढ़ना ना अखरता है। आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती जो कोशिश करने वाले कभी हार नहीं होती। ऐसा ही बेगूसराय बखरी नगर परिषद क्षेत्र के छात्रा सोनल कुमारी ने बीएड परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉपर कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है इसके साथ ही अपने परिवार और अपने गांव के लिए मिसाल पेश की है। बखरी बाजार निवासी शंभूनाथ केसरी की पुत्री सोनल कुमारी ने इस वर्ष नजरूल हुसैन टीचर ट्रेनिंग सोनिहर, कॉलेज से b.Ed की पढ़ाई की और बीएड की परीक्षा देकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है सोनल कुमारी ने मौलाना नजरूल हकारबी एंड फारसी यूनिवर्सिटी पटना में 84.15% अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉपर बन गई है जिससे खुशियां का माहौल बना हुआ है परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment