एटीएम में फर्जी तरीके से निकासी करते रंगे हाथ युवक 5 हजार कैश के साथ हुआ गिरफ्तार




पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क के पास स्थित BOI ATM मशीन के कैश स्लॉट लोहे की पत्ती लगा ग्राहकों के रुपए उड़ाने वाले नयन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि नयन कुमार पटना के मुन्ना चक में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाला छात्र है जिसको एटीएम में सेंधमारी करते पुलिस ने धर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी पार्क के पास रहने वाले सुधांशु कुमार BOI ATM से रूपए की निकासी करने गए थे जिस दरम्यान कार्ड डालकर 5 हजार की राशि निकालने पहुंचे ,कई बार प्रयास करने के बाद भी पीड़ित सुधांशु कुमार के रुपए की निकासी नहीं हुआ।पीड़ित एटीएम के बाहर निकल वहीं खड़े थे तभी आरोपी नयन कुमार वहां पहुंचा और BOI के एटीएम में दाखिल होकर एटीएम मशीन से छेड़ छाड़ करने लगा जिसे देख पीड़ित सुधांशु कुमार शोर मचाने लगा तभी वहां से गुजर रहे कंकड़बाग पुलिस की गस्ती दल ने पीड़ित के आरोप पर धर लिया वही तलाशी में उसके पास से 5 हजार कैश और लोहे के पतले टुकड़े को बरामद किया है जिसके बाद गिरफ्तार नयन कुमार को थाने लाया जहां पूछताछ में गिरफ्तार नयन कुमार ने बताया कि वह नालंदा जिले के नूरसराय का रहने वाला है उसके पिता किसान है पटना में किराए में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नयन कुमार से उसके नेटवर्क  को खंगालने में जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment