विकास बड़बड़िया सर्वसम्मति से बने मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा के अध्यक्ष


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


हसनपुर :  मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा की एक विशेष चुनावी आम सभा युवा निशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपचंद बड़बड़िया को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत से युवा विकास कुमार बड़बड़िया का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया। एकमात्र नाम आने पर चुनाव अधिकारी ने विकास बड़बड़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। प्रांतीय कार्यकारिणी के आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य देवी प्रसाद अग्रवाल ने निशांत अग्रवाल के वर्तमान कार्यकाल की सराहना की तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई के साथ  सत्र 2024-25 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

सभा में संजय बजाज, रामनारायण अग्रवाल, शुभम चाँद , आलोक मुरथालिया, मनीष मुरथालिया, पुनीत बड़बड़िया, सचिन ,अभिषेक, सुमित,सोनू ,गौरव,सहित लगभग 40 सदस्यों ने  विकास बड़बड़िया को माला पहना कर स्वागत किया एवम बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि जन कल्याण एवम समाजिक सुरक्षा मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता होगी।

  

Related Articles

Post a comment